उज्जैन Nov 07, 2018
सोयाबीन के भाव दिवाली से पहले ही घटने लगे हैं। मंगलवार को वायदा सट्टा 25 रुपए मायनस रहा। प्लांटों के पास डीओसी का स्टॉक डंप होने से आगे के सौदे भी रुकने से भाव में बेरुखी बनी हुई है। मालवांचल में इस बार सोयाबीन की उपज आशातीत होने के बाद भाव किसान को सरकार के 500 रुपए क्विंटल का भावांतर भी मिल रहा है। रकबा और उपज का संज्ञान भावांतर में आने से अभी तक 20 फीसदी सोयाबीन की आवक हो चुकी है। दिवाली मुहूर्त से सोयाबीन की एकतरफा आवक की आशा की जा रही है।
ई-टेंडर का गेहूं दिवाली बाद बिकेगा: भारतीय खाद्य निगम के ई-टेंडर का गेहूं शुक्रवार को बिकेगा। गेहूं के भाव की तेजी समाप्त मानी जा रही है। एफसीआई का लाखों बोरी हर हफ्ते सेल करने से खरीदार पार्टी जरूरत अनुसार ही खरीदी करती हैं। अन्नपूर्णा केन्वासर्स के अजय खंडेलवाल ने बताया दिवाली से पहले गेहूं की कोई खास मांग नहीं रही, लेकिन दिवाली बाद गेहूं का व्यापार बढ़ेगा। गेहूं व्यापारी बाबूलाल सिंहल ने बताया उज्जैन में गेहूं की खपत अधिक होने से सरकारी टेंडर का गेहूं भी खूब बिक जाता है। सरकारी टेंडर का गेहूं जितनी मात्रा में बेचने के लिए जारी किया जाता है। उसका अाधा ही बिक पाता है। टेंडर के न्यूनतम भाव 1925 रुपए क्विंटल हैं।