उज्जैन Oct 27, 2018
शुक्रवार को कृषि मंडी में खरीफ सीजन की सबसे ज्यादा सोयाबीन की आवक का रिकॉर्ड बना। यहां सुबह से शाम तक किसान 39000 क्विंटल सोयाबीन लेकर आए। उन्हें 2100 से 3395 रुपए प्रति क्विंटल के भाव मिले। प्रदेश सरकार 500 रुपए भावांतर भी देगी। अब शनिवार को बैंक बंद होने से और रविवार को अवकाश होने से मंडी में नीलामी नहीं होगी। फोटो- अशोक मालवीय