उज्जैन | Oct 06, 2018
सोयाबीन बेचें या रोकें यह असमंजस किसानों में बना हुआ है। भावांतर योजना का लाभ 20 अक्टूबर से 20 जनवरी तक दिया जाएगा। ऐसी खबर मंडी क्षेत्र में चल रही है। सोयाबीन की कटाई जल्द हो गई। जब तक यह योजना लागू होगी किसान अपना सोयाबीन मंडियों में बेच देंगे। इन्हें धन की सख्त जरूरत है। अगली उपज की तैयारी में धन लगने से 500 रुपए के लुभावने प्रोत्साहन किसान के काम नहीं आएंगे। कोई 500 रुपए प्रोत्साहन और 3400 रुपए समर्थन दाम के भाव मानकर 3900 रुपए क्विंटल के दाम तय कर लिए सिर्फ 500 रुपए क्विंटल मिलेंगे। सोयाबीन फिर किसी भाव भी बिके। सोयाबीन खरीदी के बाद 50 रुपए घट जाए तो व्यापारी को 100 रुपए का घाटा हो जाता है। 4-5 गाड़ी 20-20 हजार से कट गई।