विदिशा | Oct 06, 2018
जिले की नटेरन सोसायटी द्वारा 70 दिनों बाद भी किसानों के खातों में राशि जमा नहीं कराई गई है। नटेरन के अलावा अन्य सभी तहसीलों की सोसायटियों में किसानों को बीमा राशि मिल चुकी है। इस बारे में किसान जब नटेरन सोसायटी के सहायक सचिव महेंद्रसिंह रघुवंशी, सहकारी बैंक प्रबंधक नटेरन एवं नटेरन एसडीएम से शिकायत करते हैं तो एक ही बात दोहराई जा रही है कि बीमा राशि किसानों के खाते में जमा हो जाएगी। लापरवाही की इंतहा तो यह है कि इस बारे में जनसुनवाई में कलेक्टर से भी शिकायत की जा चुकी है लेकिन अब तक बीमा राशि किसानों को नहीं मिल सकी है। शिकायतकर्ता नटेरन तहसील, गांव मियाखेड़ी के प्रभुलाल मौर्य ने किसानों के हित में शीघ्र ही कदम उठाने की मांग की है।