हैदरगढ़| Nov 06, 2018
एक ओर मध्यप्रदेश में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के दावे किए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर विदिशा जिला मुख्यालय से महज 50 किलोमीटर दूर ग्रामीण अंचल हैदरगढ़ ग्रामीण सहित क्षेत्रीय किसान अघोषित बिजली कटौती से परेशान हैं। हैदरगढ़ से संबंधित ग्राम गुन्नौठा के किसान राम नरेश यादव ने बताया कि ग्राम में महज 5 से 8 घंटे बिजली सप्लाई की जा रही है। 24 घंटे बिजली सप्लाई नहीं की जा रही है। आटा चक्की संचालक देवी साहू ने बताया कि पिछले 15 दिनों से ग्रामीण काफी परेशान हैं। बिजली के अभाव में लोगों को चक्की में गेहूं पिसाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि मोटर पंप चलाने के लिए नियमानुसार 10 घंटे बिजली सप्लाई की जानी चाहिए लेकिन किसानों को 10 घंटे भी पूरी बिजली नहीं मिल पा रही है। इससे सिंचाई का काम प्रभावित हो रहा है। किसानों एवं ग्रामीणों के लिए चिंता का विषय है कि बिजली कनेक्शन लेने के बाद भी वे मोटर पंप नहीं चला पा रहे हैं। इससे खेतीबाड़ी का काम पिछड़ता जा रहा है।