शमशाबाद| Nov 20, 2018
सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिलने पर सांगुल गांव के किसानों ने सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक शमशाबाद मेन रोड पर जाम लगा दिया। इससे बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही थमी रही। सूचना मिलने पर शमशाबाद एसडीएम और टीआई मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिजली कंपनी के कनिष्ठ यंत्री को मौके पर बुलाकर पर्याप्त बिजली देने और 3 दिन के अंदर उनकी समस्याओं का निराकरण कराने का आश्वासन दिलवाया।