विदिशा Nov 11, 2018
ग्रामीण इलाकों में पंप फीडर की बिजली सप्लाई में अघोषित कटौती किसानों के लिए सिरदर्द बन गई है। कटौती की वजह से सिंचाई कार्य प्रभावित हो रहा है।
क्षेत्र का किसान रबी की बोवनी में जुट गया है। अधिकांश किसान दिवाली का इंतजार कर रहे थे। सप्ताह भर पहले लटेरी रोड पर स्थित केथन डेम की नहर भी खोल दी गई है। जिससे क्षेत्र के करीब दो दर्जन गांवों में सिंचाई कार्य होता है। इसके अलावा क्षेत्र के अधिकांश गांवों के किसान कुओं और ट्यूबवेल के पानी से सिंचाई का काम करते हैं। जिसमें बिजली की जरूरत होती है।
क्षेत्र के किसानों को यही बिजली नहीं मिल पा रही। पंप फीडर के लिए शासन द्वारा कम से कम 10 घंटे बिजली देने की बात कही गई है। अब किसानों को 6 घंटे ही बिजली मिल रही है। बिजली कंपनी द्वारा इसके लिए बाकायदा समय भी निर्धारित कर दिया है। बावजूद इसके क्षेत्र के किसानों पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है।