पृथ्वीपुर| Nov 01, 2018
बीना नदी पर हनोता सिंचाई परियोजना के अंतर्गत बांध का निर्माण होना है। इस बांध निर्माण से पठारी तहसील के लगभग 16 ग्रामों की जमीन डूब क्षेत्र में आएगी एवं लगभग आधा दर्जन ग्राम पूरी तरह से डूब क्षेत्र में होने का अनुमान है । बांध निर्माण का विरोध ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है।
चरणबद्ध एवं विधिवत रूप से विरोध करने के लिए 16 ग्रामों के लोगों की बैठक मंगलवार को कांकलखेड़ी के रामजानकी मंदिर पर आयोजित की गई । इसमें आम सहमति द्वारा तय किया गया कि सभी 16 ग्रामों के लोगों द्वारा आंदोलन किया जाएगा और बांध निर्माण का पुरजोर विरोध किया जाएगा । बैठक में बताया गया कि पूर्व में भाजपा नेताओं द्वारा कहा गया था कि हनोता बांध का निर्माण नहीं किया जाएगा। इसके बावजूद निर्माण किया जा रहा है। ऐसे में गरीब लोग पूरी तरह से बर्बाद हो जाएंगे। विगत दो-तीन वर्षों से किसानों की फसलें ठीक नहीं होने के कारण किसान आत्महत्या कर रहे हैं । बैठक में डूब क्षेत्र वाले 16 ग्रामों के लोगों द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने पर भी विचार किया गया । इस अवसर पर उमर मोहम्मद खान, कुर्मी समाज जिला अध्यक्ष बालमुकंद गौर, प्रहलाद सिंह, सेठ धर्मेंद्र जैन खुरई के प्रतिनिधि मुनीम प्रजापति सुखदेव सिंह आसोली, विजय सिंह ठाकुर, सेवाराम यादव, लाखन सिंह गौर, जसवंत सिंह ठाकुर, निरंजन सिंह कुर्मी, नथन सिंह ठाकुर, लक्ष्मण सिंह यादव, राम सिंह कुर्मी, मुकेश यादव, श्रीराम सिंह सैरवासा सहित डूब क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सोलह ग्रामों के लोग मौजूद रहे ।