विदिशा| Nov 19, 2018
विदिशा कृषि उपज मंडी में सोमवार से अवकाश शुरू हो रहे हैं। 19 नवंबर, 21 से 25 नवंबर तक और 27 से 29 नवंबर तक मंडी में अवकाश रहेगा। मंडी सचिव कमल बगवईया ने बताया कि 19 नवंबर को देवउठनी ग्यारस का स्थानीय अवकाश रहेगा। इसके अलावा 21 नवंबर को ईद मिलादुन्नबी, 22 को विधानसभा निर्वाचन प्रशिक्षण में मंडी कर्मचारियों की ड्यूटी, 23 गुरुनानक जयंती, 24 को चौथा शनिवार, 25 को रविवार का अवकाश रहेगा। इसी तरह 27 नवंबर से 29 तक विधानसभा निर्वाचन में मंडी कर्मचारियों की ड्यूटी होने से अवकाश रहेगा। मंडी सचिव ने बताया कि इन अवकाश की अवधि में किसानों से अपनी उपज न लेकर आने को कहा गया है। गौरतलब है कि वर्तमान में पुरानी मंडी में जहां सोयाबीन, उड़द व अन्य जिंसों की खरीदी चल रही है, जबकि मिर्जापुर स्थित नई मंडी में धान की खरीदी चल रही है।