विदिशा| Sep 26, 2018
अटारी खेजड़ा क्षेत्र के लोग बेहद परेशान हैं। मंगलवार को कांग्रेस नेता शशांक भार्गव इस क्षेत्र के किसानों को लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे। यहां उन्होंने कलेक्टर को क्षेत्र की सभी समस्याएं बताईं।
किसानों ने बताया कि अटारी खेजड़ा सोसायटी में किसी भी व्यक्ति को मीटिंग की सूचना नहीं दी और मैनेजर ने मनमाने तरीके से मीटिंग कर ली। कई किसानों को खाद-बीज नहीं मिल रहा है। बिलराई के किसान प्रतापसिंह और नवलसिंह के बंटवारे को दस महीने हो गए लेकिन मंजूरी नहीं मिली। खेजड़ा पड़रात की बीमा राशि का कोई समाधान नहीं किया गया। किसानों की मांग है कि भावांतर योजना के तहत फसल का पंजीयन कराया जा रहा है। यह काम सचिव और पटवारी के माध्यम से सरल तरीके से कराया जाए। इस मौके पर कई किसान मौजूद थे।