नागदा | Sep 25, 2018
खड़ी व कट चुकी फसल बारिश से खराब हो गई है। इसके बाद भी सर्वे शुरू नहीं किया है। इस पर पूर्व विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने कलेक्टर से सर्वे करवाकर तत्काल मुआवजा राशि व बीमा क्लेम की कार्रवाई करने के आदेश देने की मांग की है। गुर्जर ने बताया खराब फसल का सर्वे कराने के लिए किसान तहसीलदार व एसडीएम कार्यालय चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनकी बात कोई सुन नहीं रहा है। एक तरफ उन्हें अपनी फसलों का लागत मूल्य नहीं मिल पा रहा है तो भावांतर योजना में अभी तक उनकी फसलों का भुगतान नहीं हुआ है। इससे किसान आर्थिक संकट में है। फसल की बोवनी के लिए बैंकों व साहूकारों से लिया ऋण होने से दोहरी मार पड़ रही है। गुर्जर ने सर्वे कराकर प्रदेश शासन व बीमा कंपनियों को रिपोर्ट भेज किसानों को मुआवजा व बीमा राशि दिलाने की मांग की।