महिदपुर | Nov 22, 2018
क्षेत्र में पर्व व चुनावी अवकाश के चलते 23 से लेकर 28 नंवबर के अंतराल में केवल एक दिन ही 26 नवंबर को कृषि उपज मंडी चालू रहेगी। शुक्रवार से तीन दिनों तक नीलामी कार्य बंद रहेगा। इसके बाद एक दिन मंडी चालू रहेगी, फिर दो दिवसीय चुनावी अवकाश रहेगा। मंडी सचिव जेके चौधरी ने बताया शुक्रवार को गुरुनानक जयंती का शासकीय अवकाश, 24 नवंबर को माह का चतुर्थ शनिवार एवं रविवार को मंडी का साप्ताहिक अवकाश रहेगा। वहीं सोमवार को मंडी चालू रहेगी। इसके बाद 27 व 28 नवंबर को फिर चुनावी अवकाश रहेगा। ऐसे में मंडी सचिव चौधरी ने सभी किसानों से अवकाश अवधि में अपनी उपज विक्रय हेतु मंडी परिसर में नहीं लाने का अनुरोध किया।