17 Oct 2018
जगदलपुर।
नगरनार में स्थापित हो रहे एनएमडीसी ऑयरन एंड स्टील प्लांट के लिए जमीन देने वाले नगरनार क्षेत्र के भू-प्रभावित किसानों का नौकरी को लेकर इंतजार जल्दी खत्म होगा। दीपावली के पहले नौकरी के लिए नामांकित सभी भू-प्रभावितों जिनकी मेडिकल बोर्ड से जांच पूरी हो जाएगी उन सबको नियुक्ति पत्र जारी करने की तैयारी एनएमडीसी ने शुरू कर दी है। पिछले आठ साल से जमीन देने के बाद नौकरी मिलने का इंतजार कर रहे किसान पुत्रों को यह दीवाली पर सबसे बड़ा गिफ्ट होगा। 15 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक बचेली-किरंदुल में मेडिकल जांच के लिए नामांकितों को पहुंचने का निर्देश एनएमडीसी स्टील प्लांट प्रबंधन ने दिया है। सोमवार से किरंदुल और मंगलवार से बचेली में मेडिकल शुरू हो रहा है। कुल 401 लोगों को मेडिकल के लिए प्रस्तावित किया गया है।
ये लोग प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं और इनके दस्तावेजों की भी जांच पूरी हो गई है। मेडिकल जांच के बाद नौकरी देने का काम शुरू हो जाएगा। विदित हो कि नौकरी में विलंब को लेकर भू-प्रभावित किसान परिवार समय-समय पर आंदोलन कर दबाव बनाते रहे हैं। पिछले दिनों मई में 89 लोगों को नौकरी दी गई थी। अभी सात दिन पहले 11 अन्य लोगों को भी नौकरी दे दी गई है। बताया गया कि 401 लोगों को नौकरी देने के बाद एक महत्वपूर्ण चरण पूरा हो जाएगा। इन्हें गु्रप सी और डी के विभिन्न पदों में नौकरी दी जाएगी।