नागदा | Oct 05, 2018
किसानों ने सोयाबीन सहित अन्य उपज बेचने के लिए शासन की योजना में पंजीयन करा लिए हैं। लेकिन अभी तक कृषि उपज मंडी व सोसायटी में उपज खरीदी की शुरुआत ही नहीं की गई है। जिससे किसानों को अपनी फसल व्यापारियों को कम दाम में ही बेचने काे मजबूर होना पड़ रहा है। क्योंकि सरकार ने योजनाओं में पंजीयन तो कराने के बाद खरीदी की नीति ही स्पष्ट नहीं की है। यह आरोप किसान कांग्रेस उपाध्यक्ष सुरेंद्रसिंह गुर्जर व पूर्व मंडी डायरेक्टर अर्जुनसिंह पंवार ने लगाया है। गुर्जर ने बताया कि सोयाबीन का समर्थन मूल्य 3399 रुपए घोषित किया गया है। लेकिन खरीदी भावांतर योजना में होगी या समर्थन मूल्य में यह अभी तक स्पष्ट नहीं है। जबकि उपज खरीदी का कार्य शुरू हो चुका है। किसान फसल कटाई के बाद उपज लेकर पहुंच रहा है। गुर्जर ने मांग कि है कि 3399 के अतिरिक्त 500 रुपए बोनस दिया जाए और 1 अक्टूबर के बाद जिन किसानों ने फसल बेची है उन्हें भी इसका लाभ दिया जाए।
तेज गर्मी के बाद हुई बारिश
नागदा | दिनभर तेज गर्मी के बाद शहर में दोपहर 1 बजे से बारिश शुरू हाे गई। 2.50 बजे हुई बारिश से लोगों को राहत मिली। इस दौरान आधा इंच बारिश दर्ज की गई। औसत बारिश 36 इंच होती है, जिसमें 33.5 बारिश अब हो चुकी है।