शुजालपुर | Sep 11, 2018
आगामी सीजन में फसल बेचने के लिए प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था में पंजीयन कराने के दौरान हो रही असुविधा से गुस्साए किसानों ने सोमवार को सिटी स्थित सोसाइटी के सामने प्रदर्शन किया। पंजीयन कराने के लिए किसानों की कतार लग रही है तथा सिटी में फोरलेन मार्ग स्थित सोसाइटी में लिंक फेल होने, सर्वर डाउन होने की वजह से किसान परेशान है। समस्या बताते हुए पंजीयन में देरी की वजह कर्मचारियों ने किसानों को बताई, तो सोमवार दोपहर किसान नाराज हो गए और ग्रामीणों ने कहा कि जब उनका पूर्व में पंजीयन किया जा चुका है, तो उसी डाटा को अपडेट करते हुए पंजीयन को रिनिवल क्यों नहीं किया जा रहा। समझाइश पर किसान माने व जल्द व्यवस्था सुधार न होने पर उग्र प्रदर्शन करने की बात कही।