कोंडागांव |Sep 15, 2018
\अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर रायपुर पैदल यात्रा पर निकले किसानों का स्वागत कोंडागांव में शनिवार को किया गया। किसान जुगधर , समलू, रामसाय , बुधरू ने बताया कि संभाग के सातों जिलों के किसान अपनी मांगों को लेकर पद यात्रा कर रहे हैं। 18 सितंबर को वे रायपुर पहुंचेंगे जहां वे सीएम डॉ. रमन सिंह से अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए मुलाकात करेंगे। किसानों ने कहा कि वे सीएम से मिलकर किसानों के केसीसी खातों से धोखाधड़ी करने वालोें की गिरफ्तारी की मांग करने के साथ ही कर्ज माफी की मांग को लेकर प्रतिवेदन देंगे। इसके अलावा किसानों का धान 2500 रुपए प्रति क्विंटल के रेट पर खरीदने सहित अन्य मांगों के विषय में चर्चा करेंगे ।