भानुप्रतापपुर |
दल्लीराजहरा से रावघाट तक रेलवे लाइन से प्रभावित किसान विभिन्न समस्याओं को लेकर एक बार फिर से आंदोलन करने को मजबूर हो गए हैं। रेललाइन का शुभारंभ करने के पहले प्रशासन और रेलवे ने 6 माह में प्रभावित किसानों के परिवार में से एक सदस्य को नौकरी देने का वादा किया था।
अब 6 महीने बीत जाने के बाद भी अब तक प्रभावित किसानों को नौकरी नहीं मिल पा रही है। इसको लेकर 14 सितंबर को किसान धरना प्रदर्शन करेंगे। किसानों ने कहा कि रेलवे में 480 प्रभावित हुए हैं। इनमें से लगभग 70 से 80 परिवारों के सदस्य को ही नौकरी दी गई है। आधे किसान अभी भी नौकरी से वंचित है। प्रभावित किसानों के साथ जोगी कांग्रेस आंदोलन करेगी।
आज रेल नहीं पहुंचेगी भानुप्रतापपुर
रेलवे के पीआरओ शिवप्रसाद ने सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक को 14 सितंबर को भानुप्रतापपुर तक पहुंचने वाली ट्रेन का संचालन गुदुम तक किए जाने की सूचना दी है। इस गाड़ी की सुविधा गुदुम-भानुप्रतापपुर के बीच प्रभावित रहेगी।