Sep 24, 2018
बिलासपुर: सीएम रमन सिंह अटल विकास यात्रा के तहत सोमवार को अजीत जोगी के गढ़ मरवाही विधानसभा क्षेत्र के कोटमी गांव पहुंचे। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान सीएम रमन सिंह ने विशाल जनसभा कां संबोधित किया। उन्होंने बसपा-जोगी के गठबंधन पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि हाथी के कंधे पर नांगर रखकर खेत जोतने की कोशिश हो रही है। ऐसे में किसानों के खेतों में तबाही के अलावा और कुछ भी हासिल नहीं होगा। राजनीति में आज कल अजीबोगरीब से गठजोड़ हो रहे हैं।
विकास यात्रा के दौरान यहां के लोगों को 132 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात दी और 319 हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं के तहत सामग्री का वितरण भी किया। मुख्यमंत्री ने इनमें से कुल 113 करोड़ 44 लाख के 26 कार्यों का भूमिपूजन और 18 करोड़ 24 लाख के 23 कार्यों का लोकार्पण किया। डॉ. सिंह ने जिन कार्यों का भूमिपूजन किया, उनमें 54 करोड़ 26 लाख रुपए की लागत से 13 किलोमीटर लंबा पेंड्रा बायपास मार्ग, लगभग 36 करोड़ रुपए की लागत से 13 किलोमीटर लंबे सिवनी से मरवाही मार्ग का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण, 11 करोड़ 56 लाख रुपए की लागत से पांच किलोमीटर लंबे बसंतपुर से भांडी सड़क का उन्न्यन व चौड़ीकरण, लगभग सात करोड़ की लागत से ग्राम पंचायत परासी में बनने वाला एनीकट और 87 लाख की लागत से शासकीय उद्यानिकी नर्सरी लालपुर में अहाता निर्माण का कार्य शामिल है।