धार | Sep 12, 2018
राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान इंदौर द्वारा दो दिनी राष्ट्रीय स्तरीय किसान सेमिनार का आयोजन किया गया। उद्घाटन कलेक्टर दीपक सिंह ने किया। राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान के सहायक निर्देशक एमके पांडेय ने किसानों को प्याज, लहसुन में यूरिया एवं पानी की संतुलित मात्रा में उपयाेग की सलाह दी। जिले के 400 प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया। कलेक्टर सिंह व कृषि विवि ग्वालियर के निर्देशक प्रसार बनाकर ने किसानों को मिश्रित खेती एवं लहसुन-प्याज के बीज उत्पादन करने की सलाह दी। वीके सिंह, केएस किराड़े, डॉ. मंडलोई, प्रबंधक वाईके सिंह मौजूद थे।