रतलाम Oct 22, 2018
सोयाबीन, मक्का की फ्लैट भावांतर भुगतान योजना शुरू हो गई है। जिन किसानों को उपज बेचना है वे मोबाइल फोन लेकर मंडी पहुंचे ताकि यूनिक आईडी नंबर में सुविधा हो।
दरअसल योजना में खरीदी यूनिक आईडी नंबर के आधार पर हो रही है। प्रवेश पंजीयन पर यह नंबर मोबाइल मैसेज पर दिया जा रहा है। इस पर उपज की खरीदी हो रही है। प्रवेश के समय गेट से यूनिक आईडी नंबर प्राप्त नहीं करने पर किसान को भावांतर भुगतान योजना का लाभ किसी भी परिस्थिति में प्राप्त नहीं होगा। किसान अपने साथ पंजीयन प्रति, समग्र आईडी, आधार कार्ड, बैंक पास बुक की फोटोकापी भी लाए। मंडी सचिव एम. एल. बारसे ने बताया यूनिक आईडी नंबर के आधार पर खरीदी हो रही है। इससे किसान मोबाइल के साथ जरूरी दस्तावेज लाए ताकि उपज बेचने में उन्हें दिक्कत ना हो।