होशंगाबाद| खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालक श्रीमन शुक्ला ने खरीफ की खरीदी के लिए 2011 की जनगणना के अनुसार केंद्र बनाने की बात कही है। उन्होंने ग्रामीण आबादी 15 हजार पर 1 पंजीयन कंेद्र बनाने के लिए कहा है। अब जिले में खोले जाने वाले नवीन पंजीयन केन्द्रों पर किसान पंजीयन लैपटॉप पर होगा।
किसानों को अपना मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, समग्र आईडी, ऋण पुस्तिका, राष्ट्रीयकृत बैंक की पासबुक, खाता पासबुक से पंजीयन होंगे।