उज्जैन | Oct 05, 2018
रुपया गिरने से डॉलर चने में तेजी: उज्जैन | रुपया गिरने से डॉलर चने में भावों में तेजी आ गई है। वैसे डॉलर चना मंदी में सफर कर रहा है। पहली बार डॉलर के मुकाबले रुपया 73 के पार हो गया। इससे डॉलर चने के कंटेनर 300 रुपए बढ़ गए। 6300-6400 रुपए कंटेनर के भाव बताए गए हैं।
डॉलर चना बीज वाला 6 हजार रुपए के भाव आसानी से मिलने लगा है। लाल चना भी बीज में 4500 से 5000 रुपए के भाव बगैर बिल में बेचे जाने की खबर है। मंडी चिट्ठी और टैक्स की जानकारी भी जुटाई जा रही है। व्यापारिक प्रतिस्पर्धा में मंडी को शतप्रतिशत टैक्स मिल जाता है। चना असफल व्यापार का प्रतीक बनता जा रहा है। रुटिन में व्यापार करने वाले बड़े कारोबारी तो लाभ प्राप्त कर रहे हैं, लेकिन छोटी गाड़ी भरने वाले रुटिन में व्यापार करते हुए लाखों रुपए के नुकसान में आने की खबर है। मंडी नीलामी में डॉलर चना ऊंचे में 5779 रुपए बिका।