गुना | Sep 11, 2018
नेशकला सहकारी समिति ने विदिशा जिले के कई किसानों से समर्थन मूल्य पर तुअर की खरीदी कर डाली। अब भुगतान को लेकर आनाकानी की जा रही है। इससे नाराज किसानों ने कलेक्टर को शिकायत की तो जांच बैठ गई। कृषि विभाग ने किसान और नेशकला से अपना-अपना रिकॉर्ड पेश करने के लिए कहा है। ताकि सच्चाई सामने आ सके।
विदिशा जिले के कुरवाई निवासी किसान एकत्रित होकर कलेक्टर बी विजय दत्ता के पास पहुंचे थे। उनका कहना था कि आजीविका मिशन से जुड़ी सहकारी समिति नेशकला ने कई किसानों से समर्थन मूल्य पर तुअर की खरीदी की है, लेकिन भुगतान नहीं किया जा रहा है। इससे वह परेशान हो रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक समिति पर कुरवाई में ही 100 क्विंटल से ज्यादा तुअर खरीदी की बात सामने आ रही है। इसके अलावा अन्य गांवों से भी खरीदी की गई है। कलेक्टर ने इसकी जांच कृषि उपसंचालक यूएस तोमर को सौंपी है। किसान कृषि विभाग में पहुंचे। वह नाराज थे। क्योंकि नेशकला के जिम्मेदारों ने सीधा आरोप लगा दिया कि हमने कोई खरीदी नहीं की। इससे हंगामा हो गया। हालांकि श्री तोमर ने दोनों पक्ष को समझाया और नेशकला से कहा कि रिकॉर्ड लेकर आएं। उधर किसानों ने जो माल बेचा था, इसकी उनके पास प्रमाण है।