सीहोर Oct 17, 2018
नयापुरा जहांगीरपुरा में सोनू कुशवाह के खेत पर किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें किसानों को मक्का की उन्नत किस्म और इसके उत्पादन के बारे में जानकारी दी गई। किसानों को हाईब्रीड बीज बोने से होने वाले अधिक उत्पादन के लाभ की जानकारी कंपनी के वरिष्ठ वैज्ञानिक रविंद्र नाथ, मुकेश गंगोत्री एवं सुशांत मुखर्जी, रीजनल मैनेजर विभूति भूषण साहू ने दी।
इस दौरान कम लागत में अधिक उत्पादन कैसे ले सकते हैं, इसके बारे में भी बताया। सोयाबीन, उड़द की खेती व मक्का की खेती में अंतर बताया। इस दौरान नीरज भगत, महेंद्र सिंह मेवाड़ा आदि कई किसान मौजूद थे।