शाजापुर | Sep 18, 2018
उपज की लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य दिलाने सहित भारतीय किसान संघ की तहसील इकाई ने मीन मांगों को लेकर पीएम, सीएम और कलेक्टर के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें किसान संघ पदाधिकारियों ने बताया कि कृषि क्षेत्र में आ रही सब्सिडी खाद व बिजली को छोड़कर किसानों को प्रति हेक्टेयर के मान से 40 हजार रुपए दिए जाएं। साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में खेत को इकाई हलका माना जाए। पदाधिकारियों ने तहसीलदार सत्येंद्र बैरवा को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष मोहन चौधरी, तहसील अध्यक्ष मुकेश पाटीदार, अनिल पाटीदार, ललित नागर, मीडिया प्रभारी राजबहादुरसिंह गुर्जर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। इससे पहले मंडी परिसर में किसान संघ की बैठक आयोजित की गई।