श्योपुर | Sep 19, 2018
विपरीत मौसम के साथ ही समय पर बचाव की दवा का उपयोग नहीं होने से सोयाबीन और उड़द की फसल में इल्लियों ने हमला कर दिया है। मानपुर , बहरावदा, सरोदा, मेवाड़ा, जैनी और काशीपुर के कई किसानों ने बताया कि सोयाबीन, उड़द की फसलों में कीट प्रकोप बेकाबू हाे गया है। सोयाबीन और उड़द में वायरस अटैक से प्रभावित फसल के उपचार के लिए किसान तीन दिन से ग्रामीण कृषि अधिकारी को ढूंढ रहे हैं।