श्योपुर Nov 28, 2018
चंबल मुख्य दाहिनी नहर में पानी बढ़ा दिया गया है, जिससे क्षेत्रों में माइनर शाखाओं में तेजी के साथ पानी खेतों तक पहुंचाया जा रहा है। कोटा बैराज से लगातार छोड़े गए पानी के साथ ही अब तक 3200 क्यूसेक पानी छोड़ दिया गया है। जिससे किसान खेतों की हकाई करने के बाद पलेवा की तैयारी में जुट गया है।
चंबल नहर में दिसंबर माह तक पानी चलाया जाएगा, पहले दो बार तय पानी की सीमा को अब बढ़ा दिया गया है। नहर से अब पानी सिंचाई के लिए तीन बार दिया जाएगा। गेहूं की फसल की तैयारी में जुटे किसानों ने खेतों की हकाई कर ली है और अब किसान खेतों में पलेवा की तैयारी कर रहा है। इसके बाद फिर से हकाई कर किसान खेतों में गेहूं का बीज डालेगा। इसके बाद तीन बार फसल की सिंचाई की जाएगी। क्षेत्र में इस बार लगभग 52 हजार हेक्टेयर में गेहूं की फसल बोई जाएगी। जबकि चना-सरसों की पौधे खेतों में अब नजर आने लगी है। सरसों व चना की बुवाई पहले ही कर ली गई थी, जिसकी सिंचाई की तैयारी अब किसान द्वारा की जा रही है। नहर में छूटे पानी के चलते किसानों को पहले की तुलना में अब परेशानी नहीं उठानी पड़ रही है।