Sep 24, 2018
बारिश के कारण यदि खेतों में कटी रखी सोयाबीन खराब हुई हो तो किसानों चिंता न करें। वे कृषि विभाग व राजस्व अमले को 72 घंटे के भीतर जानकारी देकर बीमे का लाभ ले सकते हैं। वे बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर 18002669725 पर कॉल कर के भी बता सकते हैं।
दो दिन से हो रही है बारिश से कृषि विभाग ने जिन किसानों की खेतों में कटी हुई सोयाबीन खराब हुई है उनसे आवेदन लेने के आदेश एसएडीओ और आरएईओ को जारी किए हैं। उपसंचालक जी. एस. मोहनिया ने बताया फसल बीमा योजना की गाइड लाइन अनुसार मप्र राजपत्र 18 मई 2018 बिंदु क्रमांक 13 अनुसार दिए समय पर जिन किसानों की कटी हुई फसल वर्षा पानी से ख़राब हुई। ऐसे किसान तत्काल टोल फ्री नंबर पर सूचना दे। ये संपूर्ण जवाबदारी एसएडीओ और आरएईओ की रहेगी। वे अपने अधीन आने वाले ग्रामों के किसान के आवेदन एकत्र कर जानकारी दे। किसान भी टोल फ्री नंबर पर सूचना करे ताकि नुकसान होने पर उन्हें भरपाई मिल सकें।