खातेगांव |
ग्राम मवासा-मवासी के अनेक किसान मंगलवार को तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां मुुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। आवेदकों ने बताया कि ग्राम मवासा एवं मवासी हल्का नंबर 67 तहसील खातेगांव में किसानों ने सोयाबीन की फसल बोई थी जो कि पूरी तरह खराब हो चुकी है। किसानों का कहना है कि सोयाबीन फसल में पीला मोजक बीमारी लगने से हमारी सोयाबीन फसल पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है, फलियां पोची एवं सुख गई हैं। जिससे बीज नहीं बन पाया है। किसानों ने मांग की है कि हमारे गांव पहुंच कर अधिकारी ग्रामसेवक,पटवारी, मौका पंचनामा बनाएं। जिन फसलों को नुकसान हुआ है उसका हमें उचित मुआवजा एवं बीमा राशि शासन की ओर से प्रदान की जाए।