उज्जैन |Oct 16, 2018
सोयाबीन के भाव में सोमवार को 100 रुपए का उछाल आ गया। बीज वाला 3413 और प्लांट वाला 3200 रुपए के भाव बिक गया। सोयाबीन का वर्तमान व्यापार बगैर तेजी-मंदी के चल रहा है। 500 रुपए की घोषणा होने से किसान 20 अक्टूबर से भारी मात्रा में सोयाबीन बेचने आने लगेंगे। मंडी नीलामी में बीज और एक्सपोर्ट वालों की ही खरीदी चल रही है। 3700 रुपए भाव कंटेनर बुक करने वाले मंडी से अच्छी ऊंचे भाव की खरीदी कर गए। सोमवार को एक्सपोर्ट सोयाबीन 100 रुपए घटकर 3600 रुपए में बुक होने लगा।
मंडी की एक पार्टी ने नए सिरे से सोयाबीन का एक्सपोर्ट व्यापार शुरू कर दिया है। एक व्यापारी सोयाबीन का छोटा व्यापार करते-करते डेढ़ करोड़ रुपए के घाटे में आ गया।