Sep 29, 2018
डौंडीलोहारा-
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बढ़गांव की वार्षिक आमसभा हुई। मुख्य अतिथि प्राचार्य रांडे ने कहा सहकारिता के बिना किसानों का उद्धार नहीं होगा। अध्यक्षता कर मनहरण ठाकुर ने कहा किसान सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का लाभ उठाएं। समिति प्रबंधक डीएल वारले ने आय-व्यय की जानकारी दी।
शाखा प्रबंधक सीआर रावटे ने भी जानकारी दी। इस अवसर पर पूर्व सीईओ नथमल भूआर्य, सेवाराम देशमुख, हिम्मत सिंह देशमुख, महानंद पिस्दा, मुरहाराम, कोमल सिंह पटेल, नूतन साहू, गैंद सिंह ठाकुर आदि मौजूद थे