दुर्ग| पखवाड़े भर पहले शुरू हुई बारिश के कारण दुर्ग जिले में सिंचाई और पेयजल की सुविधा देने वाले चार प्रमुख जलाशयों में तेजी से जलभराव हुआ है। चारों जलाशय बालोद जिले में हैं। तांदुला जलाशय में 10 दिन की बारिश से 60% तक स्टॉक है।
10 दिन की बारिश से जलाशयों में 60% से ज्यादा स्टॉक
20साल में इस तरह का ये पहला रिकॉर्ड तांदुला का।
जलाशय कुल क्षमता जल भराव का प्रतिशत
तांदुला 10674 मिलियन घन फुट 60.03 प्रतिशत
खरखरा 5 हजार मिलियन घन फुट 47. 76 प्रतिशत
गोंदली 3410 मिलियन घन फुट 55.59 प्रतिशत
खपरी 413 मिलियन घन फुट 83. 37 प्रतिशत
710मिमी वर्षा हो चुकी है अब तक दुर्ग जिले में
सीजन में लबालब की उम्मीद जल संसाधन विभाग के ईई बीजी तिवारी ने बताया कि जलाशयों में तेजी से जलस्तर बढ़ रहा है। सीजन के दौरान सभी जलाशय लबालब होने की उम्मीद है। बाकी जलाशयों की स्थिति पहले से बेहतर है।
10.40फीट पानी चाहिए ओवरफ्लो के लिए