तराना | Sep 22, 2018
ग्राम पंचायत बेलरी में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत फसल प्रयोग प्लॉट खेतों पर जाकर काटे गए। 5 मीटर लंबाई एवं चौड़ाई का सोयाबीन की फसल का प्रयोग में प्लॉट काटे गए। इसमें प्रधानमंत्री फसल बीमा के अंतर्गत बीमा कंपनी से आई सी आई लिंबारज की ओर से प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस दौरान सुरेंद्र नवरंग, पटवारी संजय ललावत, ग्राम सेवक जे.एल लाकवाल, पंचायत सरपंच रामचंद्र धाकड़, रोजगार सहायक मनीष धाकड़ आदि उपस्थित थे।