सीहोर | खरीफ फसलों के समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए किए जा रहे पंजीयनों में अब किसानों को दो बैंक खातों की जानकारी नहीं देनी होगी। सरकार ने किसानों के लिए जारी किए इस नियम को खत्म कर दिया है। जिसके बाद अब एक ही बैंक खाते की जानकारी पर्याप्त रहेगी। इस संबंध में उप-सचिव खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण ने आदेश जारी कर दिया है।