रायपुर। कहां गया भाजपा सरकार का किसानों का दाना-दाना धान खरीदने का वादा? कहां गया 21 सौ रुपए समर्थन मूल्य और 3 सौ रुपए प्रति क्विंटल बोनस देने का वादा? ये बातें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही। विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य में किसानों की दुर्दशा, बढ़ती आत्महत्याओं की घटनाएं सरकार की अनदेखी का परिणाम है।
फसल बीमे के नाम पर कटी जेब:
प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने भाजपा सरकार पर सियासी वार करते हुए कहा कि फसल बीमा के नाम पर किसानों की जेब काटी जा रही है।
राज्यपाल के अभिभाषण को भी लिया निशाने पर:
प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि विधानसभा में अपनी अभिभाषण के दौरान राज्यपाल ने किसानों को 3 सौ रुपए बोनस देने की बात कही थी, मगर उसका भी अनुपालन आज तक नहीं हुआ।