करताना/टिमरनी | Sep 25, 2018
सहकारी समिति बाजनिया की एजीएम की बैठक हुई। जिसमें जिला सहकारी बैंक सोसाइटी बाजनिया का वार्षिक लेखा-जोखा, आय-व्यय को लेकर चर्चा की। इस दौरान आगामी रबी सीजन के लिए डीएपी, यूरिया एवं सुपर फास्फेट खाद की मांग व आपूर्ति का निर्णय लिया। बैठक में भारतीय किसान संघ के तहसील प्रभारी एवं जिला मंडी प्रभारी विजय मलगाये, तहसील अध्यक्ष दीपचंद नवाद, तहसील कार्यकारिणी सदस्य विष्णु प्रसाद मालाकार, सुरेश आमे, राजेश डूडी, मोर सिंह राजपूत, राहुल बांके, कुंवर सिंह, नारायण पाटिल सहित अन्य मौजूद थे।