उज्जैन| Oct 17, 2018
खरीफ 2018-19 की फसलों के उपार्जन के पूर्व केंद्रों में उपयोग किए जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक तौलकांटों, बाट और धर्मकांटों का सत्यापन अनिवार्यत: किया जाए। यह निर्देश खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के उप सचिव बीके चंदेल ने सभी नापतौल नियंत्रकों को दिए हैं।