रसौटा(पामगढ़)| Oct 11, 2018
जांजगीर जिले के अंतिम छोर में बसे गांव खरखोद, खैराडीह, शुक्ला भाठा और चुरतेला में नहर का पानी नहीं पहुंच पा रहा है । टेल एरिया में किसानों के खेत में पानी नही पहुँच पाने के कारण किसान त्रस्त है उन्हें अपने धान के फसल की चिंता होने लगी है। माहों, कीड़ा मकोड़े से तो रासायनिक दवाई का उपयोग कर किसानों ने छुटकारा पा लिया ,पर पानी की कमी से किसान डर गए हैं । नहर में कई जगह पानी को रोक दिया जाता है जिससे टेल एरिया के किसान त्रस्त हैं । किसी तरह खरखोद ,खैराडीह ,शुक्ला भाठा और चुरतेला के किसान नालों में पंप लगाकर खेतों में पानी ले जा रहे हैं। इसके बाद भी समस्या का हल नहीं हो रहा है । नाले का पानी किसानों के लंबे चौड़े रकबे के लिये पर्याप्त नहीं है । जल संसाधन विभाग को इस दिशा में उचित पहल करते हुए हैड अप किये गए जगह को तुड़वाकर टेल एरिया तक के किसानों के खेतों तक पानी पहुँचे ऐसी व्यवस्था बनानी चाहिए ।