राजपुर | Oct 09, 2018
मध्यप्रदेश सरकार ने यूरिया वितरण के लिए एक नई रणनीति अपनाई है। इसे लेकर अलीराजपुर में जिला कृषि आदान संगठन के जिला अध्यक्ष जानकी वल्लभ कोठारी के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय में जिले के विधायक को ज्ञापन सौंपने के बाद कृषि उपसंचालक को ज्ञापन दिया। अलीराजपुर जिले में सहकारी संस्थाओं की संख्या 30 है, निजी विक्रेताओं की संख्या 200 है। इसमें अधिकांश उर्वरक की आपूर्ति निजी विक्रेताओं द्वारा की जाती है। निजी विक्रेताओं पर सहकारी संस्थाओं जैसी समय की पाबंदी नहीं रहती है। छुट्टी के दिन भी किसानों की पूर्ति की जाती है। निजी विक्रेता उर्वरक भंडारण के लिए सालभर के लिए गोडाउन किराए पर लेते हैं। यदि 20 के अनुपात में यूरिया का वितरण होता है तो उर्वरक विक्रेताओं को पूरे सालभर का भाड़ा जबरदस्ती देना पड़ेगा।