होशंगाबाद| प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में मौसम आधारित फसल का बीमा हो रहा है। उपसंचालक उद्यानिकी एमएल उइके ने बताया योजना में उद्यानिकी खरीफ फसलें टमाटर, बैंगन, प्याज की बीमित राशि 63 हजार 200 , मिर्च की 68 हजार 185 ,संतरे की 81,900 रुपए हैं। एचडीएफसी एग्रो जनरल इंश्योरेंस कंपनी के खाते में 15 अगस्त तक राशि जमा हाेगी।