Sep 24, 2018
बैकुंठपुर| बीते दो दिनों तक जिले में बादल और तेज हवा चलती रही। बावजूद इसके बारिश नहीं होने से क्षेत्र के किसानों की चिंता काफी बढ़ गई है। खेतों में लगे धान के पौधों में बाली लगने लगी हैं। इसके कारण धान के पौधों को पानी की सख्त आवश्यकता है लेकिन बारिश नहीं होने के कारण किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें गहराने लगी हैं।